RRB NTPC CBT 2 Exam Date : RRB NTPC (Graduate) की CBT 1 परीक्षा पास करने वाले बेरोजगार साथियो के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। RRB ने अब Official Website पर RRB NTPC (Graduate) CBT 2 की Exam Date जारी कर दी है। इसलिए अभ्यर्थियों को CBT 2 Exam की तैयारी पर ध्यान देकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का प्रयास करना चाहिए जिससे वे अपना लक्ष्य प्राप्त कर सके। आपको बता दे की अब परीक्षा में बहुत कम समय बचा है इसलिए तैयारी पर फोकस करने के साथ Mock भी दे जिससे Exam में आने वाले प्रश्न और Exam Pattern की सही समझ हो सके।
RRB NTPC CBT 2 Exam Date जारी यहाँ से देखे
जैसा की RRB के Official Notification में बता रखा है की NTPC (Graduate) CBT 2 की Exam 13 अक्टूबर 2025 को विभिन्न Exam Centers पर आयोजित होगी। अधिक जानकारी के लिए आप Official Website पर Visit कर सकते है या निचे दिया गया Short Notification पढ़ सकते है।
RRB NTPC (Graduate) CBT 2 Exam City & Admit Card का कब पता चलेगा ?
जैसा की Official Notification में लिखा गया है की Exam City Exam Date से 10 पूर्व Official Website पर अपलोड कर दिए जायेगे। और NTPC (Graduate) CBT 2 के Admit Card Exam Date से 4 पूर्व Official Website पर अपलोड कर दिए जायेगे। जहाँ से अभ्यर्थी अपनी Login Details से Login करके अपना Admit Card Download कर सकते है।
SC /ST के लिए RRB NTPC (Graduate) CBT 2 Exam का Travel Pass कब मिलेगा
Official Notification के अनुसार SC /ST के लिए RRB NTPC (Graduate) CBT 2 Exam का Travel Pass Exam City Details के साथ ही Official Website पर Provide करवा दिया जायेगा अर्थात Exam से 10 दिन पूर्व SC /ST के लिए RRB NTPC (Graduate) CBT 2 Exam Pass मिल जायेगा जिसका उपयोग Indian Railway में यात्रा करने के लिए कर सकते है।
एक टिप्पणी भेजें