Rajasthan PG College admission : जिन विद्यार्थियों ने Graduate पूर्ण करने के बाद राजस्थान के किसी भी सरकारी कॉलेज से Post Graduate करने के लिए Online Form Apply किया था। उन अभ्यर्थियों के लिए खुसखबरी आयी है। आपको बता दे की आज राजस्थान कॉलेज विभाग द्वारा राजस्थान की सभी College में Post Graduate Admission के लिए College Wise Merit List जारी कर दी है। इसलिए जिन विद्यार्थियों ने Post Graduate के किसी भी Stream जैसे MA , M.SC , M.COM आदि सभी स्ट्रीम के एडमिशन के लिए Allotement List जारी कर दी गयी। है।
PG College Admission कैसे चेक करे
यदि आपने Rajasthan के किसी भी College से MA , M.SC , M.COM में प्रवेश लेने के ऑनलाइन फॉर्म भरा है तो वे Department Of College Education Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना Allotment Letter Download कर सकते है। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप भी फॉलो कर सकते है।
PG College Admission Allotment चेक करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करे
- सबसे पहले Department Of College Education Rajasthan की वेबसाइट पर जाये।
- इसके बाद Home Page पर आपको Search Merit For PG लाल कलर में दिखाई देगा उसपर क्लिक करे।
- इसके बाद आप अपनी Application Number और Date Of Birth एंटर करके अपना Admission Allotment Letter Download कर सकते है।
यदि आपको College Allot हो चुकी है तो इसके बाद आप Allotment Letter Download करके , Admission Fee ईमित्र के माध्यम से जमा करवा के , साथ में सभी Document की Photo Copy Attach करके , ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए Schedule के अनुसार अपनी कॉलेज में सम्पर्क करे। इसके बाद कॉलेज के निर्देश अनुसार आगे की करवाई करे।
एक टिप्पणी भेजें