Rajasthan College Scholarship Form Start यहां से करे आवेदन जाने क्या है पूरी प्रक्रिया

Rajasthan College Scholarship Form Start: यदि आप राजस्थान में College Students है तो ये खबर आपके लिए है। Rajasthan कॉलेज निदेशालय  द्वारा सभी कॉलेज विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप/ स्कूटी योजनाओं में Online Form के लिए पोर्टल चालू करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ये Form राजस्थान में चल रही विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना देवनारायण स्कूटी योजना कालीबाई भूल स्कूटी योजना आदि सभी योजनाओं में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए पोर्टल जारी किया जा रहा है इसके संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है।
Rajasthan College Scholarship Form Start यहां से करे आवेदन जाने क्या है पूरी प्रक्रिया

जाने Rajasthan College Scholarship के Form कब से शुरू होंगे :

यदि आप कॉलेज स्टूडेंट हैं और आप स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति योजना में पात्र हैं तो आपको बता दें कि यह फॉर्म 23 सितंबर 2025 से शुरू होकर 31 अक्टूबर 2025 तक चालू रहेंगे यदि आप इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हो तो आज ही अपने नजदीकी ईमित्र पर जाकर Scholarship Form Apply करवाएं और साथ में सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें जिससे जल्द से जल्द आपको छात्रवृत्ति मिल सकें। 

Rajasthan College Scholarship 2025 के लिए क्या Documents चाहिए होंगें ।

यदि आप स्कॉलरशिप 2025 का फॉर्म भरने जा रहे हैं तो आपके पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है
  • जन आधार कार्ड , जनाधार में सभी डाटा अपडेट होना चाहिए। सभी सदस्यों की Ekyc होना अनिवार्य है।  जन आधार में विद्यार्थी के बैंक खाता अपडेट होना जरूरी ।
  • आधार कार्ड व मोबाइल नंबर जुड़े होने चाहिए ।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक दस्तावेज
  • कॉलेज फीस की रसीद
  • आय प्रमाण पत्र 
  • शैक्षिक दस्तावेज जैसे 10th , 12th आदि।
  • SSO ID होना अनिवार्य है यदि नहीं है तो Emitra से या स्वयं बना ले।
  • Email Id यदि है तो
  • Mobile Number जो आधार और जन आधार में जुड़ा हो फॉर्म भरते समय OTP के लिए ।

यह सभी दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी ईमित्र पर जाकर संपर्क करें और अपना समय रहते स्कॉलरशिप फॉर्म 2025 को भरवा ले जिससे जल्द से जल्द छात्रवृत्ति Section हो सके और आपके खाते में स्कॉलरशिप का पैसा आ सके।

College Scholarship 2025 कितने दिनों में बैंक खाते में आ जाती है?

आपको बता दें की स्कॉलरशिप को खाते में आने का समय कोई फिक्स नहीं होता यदि आप अपने फार्मिक को कोई किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ते हैं तो आपकी छात्रवृत्ति आपके अकाउंट में लगभग 1 से 2 महीने या 3 महीने से पहले पहले आपके अकाउंट में जमा हो जाती है लेकिन यदि आप अपने फार्म में कोई कमी छोड़ते हैं तो आपका फॉर्म वापस बैक आ जाता है जिसकी वजह से जब तक आप फार्म की सभी कमियां पूरी नहीं कर लेते तब तक आपका फॉर्म आगे नहीं बढ़ता है और छात्रवृत्ति लेट होती जाती है इसलिए ध्यान रखें कि फॉर्म भरते समय सभी आवश्यक Original Document और सही तरीके से अपलोड कारण जिससे आपके छात्रवृत्ति जल्द से जल्दी आ सके और आपका फॉर्म वापस बैक ना हो।

यदि Scholarship Form Back आ जाए तो क्या करे?

यदि आपका स्कॉलरशिप फॉर्म किसी भी कारण से बैक आ जाता है तो सबसे पहले एसएसओ आईडी लॉगिन करके स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर बैक आने का कारण देखे वहां पर स्पष्ट रूप से लिखा होगा कि आपका फॉर्म वापस बैक क्यों किया गया है उस कारण (फॉर्म को Resubmit करने के लिए और बैक आने का कारण ठीक करने के लिए आप ईमित्र पर जाकर संपर्क करें जिससे ईमित्र वाला आपकी सभी समस्याओं का समाधान कर देगा और आपका फॉर्म सही ढंग से वापस सबमिट कर देगा जिससे फॉर्म वापस पैक नहीं होगा)  की पूर्ति करने के बाद आप सबमिट कर दें इस तरह वह फॉर्म वापस चेक होने के लिए चला जाएगायदि आप ऐसी समय से बचना चाहते हैं तो फॉर्म भरते समय सभी आवश्यक दस्तावेज सही फॉर्मेट में और क्लियर अपलोड चारा जिसे वापस बैक आने की संभावना ने रहे और आपकी छात्रवृत्ति जल्द से जल्द आपकी खाते में जमा हो सके।

College Scholarship 2025 में कितने रुपए खाते में आते हैं :

स्कॉलरशिप योजना में आपके खाते में कितना पैसा आएगा यह आपकी कैटेगरी और आप किस कोर्स में आप कॉलेज में पढ़ रहे हैं उसके आधार पर निर्धारित किया जाता है आपकी क्या फीस इस आधार पर आपको स्कॉलरशिप दी जाती है। और राजस्थान सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा निर्देश स्कॉलरशिप में वृद्धि या कमी को ध्यान में रखकर स्कॉलरशिप जारी की जाती है।

कौन कौन सी योजनाओं के फॉर्म शुरू हुए हैं

  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (सभी जाति वर्ग की बालिकाएं)
  • देवनारायण स्कूटी योजना (केवल MBC समुदाय की बालिकाएं)
  • मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना (गर्ल्स बॉयज दोनों के लिए)

 इन सभी योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन दिनांक 23 सितम्बर से शुरू हो जायेंगे जिसके लिये सभी 12th पास स्टूडेंट्स जिनके 60% से उपर अंक है वे सभी इसके लिये आवेदन कर सकते है।

बालिका दूरस्थ योजना VMOU & IGNOU में महिलाओं के लिए फ्री में शिक्षा 

यह योजना Vmou & IGNOU में एडमिशन लेने वाली सभी महिलाओं (सभी केटेगरी के लिए) विद्यार्थियों के लिए है।  जिन महिला विद्यार्थियों ने VMOU & IGNOU में एडमिशन लिया है उनके फीस रिफंड होगी। 
आवश्यक दस्तावेज 
1. जन आधार कार्ड जरूरी
2. मूल निवास 
3. आधार कार्ड 
4.जन आधार कार्डआधार , जनाधार में सभी डाटा अपडेट होना चाहिए। सभी सदस्यों की Ekyc होना अनिवार्य है।  जन आधार में विद्यार्थी के बैंक खाता अपडेट होना जरूरी ।
5. परिवार का आय प्रमाण पत्र 
6. क्षेत्रीय केंद्र से प्रमाणित फीस रसीद 
7. आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी
 
(बालिका दूरस्थ योजना में  सभी को नहीं मिलेगी, पहले आवो पहले पावो पर रिफंड होगी फिस )

Post a Comment

और नया पुराने